Tuesday, October 14, 2025
Homeविधिक सेवापीड़ितों को न्याय दिलाने वाले असुरक्षित, केकड़ी बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन,...

पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले असुरक्षित, केकड़ी बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग

केकड़ी, 06 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अधिवक्ताओं पर देश भर में लगातार बढ़ रहे जानलेवा हमलों के विरोध में एवं अधिवक्ता सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन केकड़ी ने सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में यह ज्ञापन राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के रीडर को सौंपा। बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने इस दौरान अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। आहूजा ने कहा कि जो लोग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं, वे आज स्वयं सुरक्षा के अभाव में भय व असुरक्षा के वातावरण में कार्य कर रहे है। उन्होंने जोर दिया कि अधिवक्ताओं पर हमले बढ़ रहे हैं तथा प्रभावी कार्रवाई न होने से दोषियों के हौसले बुलंद है। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार ने 15 मार्च 2023 को एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल विधानसभा में पारित किया था। लेकिन इसे आज तक लागू नहीं किया गया है।

राजस्थान में लागू करने की मांग: ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि प्रभावी सुरक्षा कानून के अभाव में उन्हें न्यायिक कार्यवाही, थानों व अदालत परिसरों में धमकियों व झूठे मामलों का सामना करना पड़ता है। बार एसोसिएशन की मांग है कि राजस्थान में पारित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने देशभर में एक केंद्रीय अधिनियम के रूप में भी इस कानून को लागू करने की मांग की है, ताकि न्यायिक व्यवस्था का यह अभिन्न स्तंभ सुरक्षित होकर निडरता से अपना कर्तव्य निभा सके। इस अवसर पर अधिवक्ता सत्यनारायण हावा, भूपेंद्र सिंह राठौड़, रामावतार मीणा, बृजेंद्र सिंह राठौड़, अनुराग पांडे, शिवप्रसाद पाराशर, परवेज नकवी, राजेश शर्मा, अब्दुल रहीम गोरी, सलीम रंगरेज, फरीद खान, मुकेश रेगर, भावेश जैन, अशोक वर्मा, मुंशी विनोद रैगर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES