Wednesday, October 22, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिसुप्रसिद्ध गाय मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने किए चमत्कारी झांकी के दर्शन,...

सुप्रसिद्ध गाय मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने किए चमत्कारी झांकी के दर्शन, पर गाय नहीं निकलने से हुई निराशा, मंदिर के पुजारियों ने मांगी क्षमा

केकड़ी, 22 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती सांपला में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर सुप्रसिद्ध गाय मेले का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान द्वारकाधीश गोपाल जी महाराज के गाय मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में विधायक शत्रुघ्न गौतम भी शामिल हुए। सुबह 11 बजे मंदिर को गोमूत्र पंचामृत से पवित्र करने के बाद भगवान गोपाल महाराज का विमान निकाला गया। विमान राम चौक मुख्य बाजार होता हुआ रावला चौक पहुंचा।

केकड़ी: सांपला में गाय मेले के दौरान गायों को ठीकरे से खिलाते ग्रामीण।

हजारों श्रद्धालु हुए शामिल: चमत्कारी झांकी के दर्शन के लिए अजमेर सहित जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व कई अन्य जिलों के हजारों लोग उमड़ पड़े। ढोल-नगाड़ों के साथ विमान को कीर्ति स्तंभ पर लाया गया। जहां ठीकरे को लेकर गायों के बीच पूजा-अर्चना की गई तथा गंगाजल छिड़ककर उन्हें घुमाया गया। मेले की सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार इस वर्ष समय पर गाय विमान के नीचे से होकर नहीं निकली। जिससे श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी। क्षमा याचना के बाद भी गाय नहीं निकलने पर मंदिर के पुजारियों के हाथ पीछे बांधकर दंड दिया गया।

जमाने का लगाते है अनुमान: मान्यता है कि मेले में जिस रंग की गाय विमान के नीचे से निकलती है, उसी से आगामी वर्ष के जमाने (मौसम/फसल) का पता चलता है। गाय नहीं निकलने से किसान भी वर्ष भर का जमाना कैसा रहेगा इसे लेकर अनिश्चितता में है। परंपरा के निर्वहन में गाय नहीं निकलने पर मंदिर के सभी पुजारियों के हाथ पीछे बांधकर उन्होंने भक्त दामोदर दास स्थल पर जाकर क्षमा याचना की तथा गाय निकलने की मन्नत मांगी। इसके बावजूद भी गाय नहीं निकलने पर मंदिर के पुजारियों ने दंड स्वरूप सवा रुपया चांदी का सिक्का भगवान के मंदिर में अर्पित किया।

केकड़ी: सांपला में गाय मेले के दौरान भगवान के विमान के नीचे गाय नहीं आने पर मंदिर के पुजारियों के हाथ बांधे गए।

गांव में सजाई रंगोली: सांपला सरपंच गीता देवी शर्मा ने मेले के आयोजन को लेकर पूरे कस्बे में रंगोली सजवाई। केकड़ी सदर थाना प्रभारी नाहरसिंह मीणा मय पुलिस जाप्ते के साथ कानून व्यवस्था पर मुस्तैद रहे। गाय नहीं निकलने पर श्री गोपाल महाराज के मंदिर में भगवान के अन्नकूट का भोग लगाकर महाआरती की गई। श्री गोपाल मंदिर में भजन गायक रतन लाल पीपलवा, हरिराम चौधरी, एडवोकेट महावीर गोदारा, नरेंद्र गर्ग, कैलाश सेन, पवन सेन आदि ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

कई लोगों की जेबें हुई साफ: कानून व्यवस्था के चाक-चौबंद होने के बावजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए चैन स्नैचरों व जेब कतरों ने कई लोगों की जेबें काट लीं। आयोजन में द्वारकाधीश गोपाल जी महाराज के मंदिर के पुजारी महंत पुजारी श्यामसुंदर शर्मा, हरकचंद शर्मा, कैलाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गोविंद सेवदा, केदार शर्मा, बृजराज शर्मा, मुकेश शर्मा, भेरूलाल शर्मा, कालू शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा सहित अनेक पुजारी इस उपस्थित रहे। (इनपुट सहयोग: फतेह सिंह राठौड़, सांपला)

RELATED ARTICLES