Site icon Aditya News Network – Kekri News

गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के 3 फरार आरोपी गिरफ्तार, हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद, न्यायालय ने भेजा जेल

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोपी।

केकड़ी, 08 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि लसाड़िया निवासी रेखा माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 23 अक्टूबर 2025 को उसका देवर शिवराज उर्फ बंटी जब नहर के पास लगे नल पर पानी भरने गया, तब पहले से घात लगाकर बैठे लसाड़िया निवासी विनोद माली, सोनू माली व हरिओम माली ने उन पर लकड़ियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बंटी के दोनों पैर टूट गए। जब परिवादीया अपने पति रामसहाय व ससुर हीरालाल के साथ मौके पर पहुंची व घायल बंटी को संभाला, तो तीनों हमलावर वापस आ गए।

अधमरा छोड़कर भागे: रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के हाथ में लकड़ियां व कुल्हाड़ी थी। सोनू ने परिवादीया के पति रामसहाय के सिर में कुल्हाड़ी से चोट मारी। विनोद ने रामसहाय के हाथ पर कुल्हाड़ी से वार किया। हरिओम ने ससुर हीरालाल के पैरों पर हमला किया, जिससे उनके पैर में गंभीर फ्रेक्चर हुआ। आस-पास के राहगीरों के आने पर तीनों आरोपी पीड़ितों को अधमरा छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी फरारी के डर से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।

तकनीकी साक्ष्यों से मिली सफलता: टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों हरिओम माली (50) पुत्र कल्याण माली, विनोद माली (22) व सोनू माली (26) पुत्र हरिओम माली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अलाव जरब (हमले में प्रयुक्त हथियार) भी बरामद किया है। अनुसंधान के बाद तीनों आरोपियों न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें केन्द्रीय कारागृह अजमेर में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल एवं कांस्टेबल कालूराम व महेन्द्र ने अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version