केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर रोड़ पर कृष्णा नगर स्थित न्यायिक कॉलोनी के सामने स्थित डिवाइडर कट से क्रॉस करते समय बिजली विभाग की पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
ये हुए घायल: हादसे में बाइक सवार लोकेश पुत्र सत्यनारायण रेगर, अमित पुत्र छोटू राम रेगर निवासी सूंपा व मोहित पुत्र रामफूल खटीक निवासी तसवारिया घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक के चोट नहीं आई। तीनों घायलों को केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से फ्रेक्चर होने के कारण तीनों को अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया।

