Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षातीन बाल वैज्ञानिकों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन, पुरस्कार के रूप...

तीन बाल वैज्ञानिकों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन, पुरस्कार के रूप में मिलेंगे 10—10 हजार रुपए

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों का चयन भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए हुआ है। व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने बताया कि अवार्ड के लिए चयनित लीनस पी. रेजी, नितेश बगालिया व मिनल खान को पुरस्कार के रूप में 10—10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

16 में से इम्मानुएल विद्यालय के 3 बच्चे गौरतलब है कि केकड़ी जिले में कुल 16 विद्यार्थियों का चयन इंस्पयार अवार्ड के लिए हुआ है। इनमे से 3 विद्यार्थी इम्मानुएल विद्यालय के है। प्रिंसिपल रीता सुना ने इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित होने पर बच्चों को बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES