Site icon Aditya News Network – Kekri News

तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न, विद्यार्थियों ने सीखे योग के गुर, वक्ता बोले-स्वस्थ शरीर में बसता है स्वस्थ मस्तिष्क

केकड़ी: श्री शक्ति हाई स्कूल में योगाभ्यास करते बच्चे।

केकड़ी, 20 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति हाई स्कूल में तीन दिवसीय  योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों ने योग, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार के गुर सीखे। मुख्य प्रशिक्षक योगाचार्य मनीष कुमार नामा ने विद्यार्थियों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने जोर दिया कि यदि विद्यार्थी अपनी दैनिक दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करते हैं, तो उनकी एकाग्रता व स्मरण शक्ति में भारी वृद्धि होगी।

संस्कार व राष्ट्र निर्माण पर जोर: संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की प्राथमिकता केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बालक-बालिकाओं को प्रार्थना स्थल पर योग, खेलकूद व श्रेष्ठ संस्कारों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि संस्कारवान विद्यार्थी ही भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे। माता-पिता व गुरु के प्रति आज्ञाकारी बनना भारतीय समाज के लिए गौरव की बात है।

अभिभावकों को भी प्रेरित कर रहे विद्यार्थी: प्रधानाचार्य श्रीमती राकेश कंवर ने बताया कि तीन दिन तक चले इस शिविर में विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। यह क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय में योग सीखने के बाद विद्यार्थी अब अपने घरों पर अभिभावकों को भी योग सिखा रहे हैं। इससे न केवल विद्यार्थियों की बुद्धि तेज होगी, बल्कि पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। संचालन रिया शर्मा व रिंकू जैन ने किया।

Exit mobile version