Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिपर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति को लगाने होंगे पौधे, जिम्मेदारी से...

पर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति को लगाने होंगे पौधे, जिम्मेदारी से करना होगा पालन पोषण—शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शुक्रवार को सरवाड़ क्षेत्र के 16 मील चौराहा वन क्षेत्र में पौधारोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम ने आम जनता को संदेश दिया कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। क्योंकि पेड़ घटते जा रहे हैं और आबादी बढ़ती जा रही है। जिससे अत्यधिक गर्मी व कम वर्षा की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में तीन पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

तीन माह में लगाने है पांच लाख पौधे गौतम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन की समस्या से निजात मिलेगी, तो क्षेत्र में भी अच्छी वर्षा होगी। ज्ञातव्य है कि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस वर्ष वन विभाग के वन क्षेत्र, चरागाह, सिवाय चक एवं खाली पड़ी सरकारी भूमि में आगामी 3 माह में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। अभियान के दौरान सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, तहसीलदार रणछोड़ दास,  जिला वन अधिकारी सुगनाराम एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES