केकड़ी, 9 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पशुओं के बीमार होने पर पशुपालक टोल फ्री नम्बर 1962 पर सूचना देकर निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे। पशुपालन विभाग की ओर से संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट मौके पर पहुंचकर बीमार पशुओं का उपचार करेगी। बुधवार को पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर संचालित एकीकृत कॉल सेंटर की शुरूआत हुई।
पशुपालक के घर पहुंचेगी टीम पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अमित पारीक ने बताया कि पशुओं का घर पर ही निःशुल्क उपचार कराने के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट की शुरुआत की गई। यूनिट को घर पर बुलाने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर जानकारी देनी होगी। इसके बाद मोबाइल यूनिट पशुपालक के घर पहुंचेगी और बीमार पशु का उपचार करेगी।
केकड़ी जिले में 6 वाहन देंगे सेवाएं डॉ. पारीक ने बताया कि केकड़ी जिले में मोबाइल यूनिट में कुल 6 वाहन है। प्रत्येक वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक तकनीकी कर्मचारी, पशुधन सहायक, एक ड्राइवर तथा हेल्पर का स्टाफ रहेगा। वाहन में 73 तरह की दवाएं तथा उपकरण उपलब्ध होंगे। उक्त वाहन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बीमार पशुओं का उपचार करेंगे।