Wednesday, July 2, 2025
Homeशासन प्रशासनविकास की गति बढ़ाने के लिए केकड़ी को जिला बनाए रखना जरूरी,...

विकास की गति बढ़ाने के लिए केकड़ी को जिला बनाए रखना जरूरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, चलाया हस्ताक्षर अभियान

केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला बचाओ अभियान के तहत जिले के सर्व समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग करते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया तथा जिला कलक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी शुरु किया गया है। जिसमे शहरवासियों व जिलेवासियों के हस्ताक्षर कराए जा रहे है। ज्ञापन में बताया कि विकास को गति देने के लिए केकड़ी को जिला बनाए रखना अति आवश्यक है।

गरम है चर्चाओं का बाजार ज्ञापन में लिखा कि इन दिनों राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नवगठित जिलों को हटाए जाने की चर्चा है। इसको लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पिछले दिनों बयान दिया था। जिसमें कहा था कि केकड़ी व सांचौर सहित कुछ छोटे जिले हटाए जाएंगे। राठौड़ के बयान के बाद से ही केकड़ी जिले के लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से केकड़ी जिले के लोगों ने केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी को जिला नहीं रखना क्षेत्र के लाखों लोगों के हितों के साथ कुठारापात होगा।

केकड़ी को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर बैनर पर हस्ताक्षर करती युवतियां।

ये रहे मौजूद ज्ञापन सौंपने के दौरान केकड़ी जिला बचाओ अभियान संयोजक राम अवतार सिखवाल, अध्यक्ष रणजीत सिंह केशावत, महामंत्री मुकेश विजयवर्गीय, उप तहसील अध्यक्ष कादेड़ा भागचंद जाट, महेंद्र सिंह ढोस, दशरथ सिंह भराई, कैलाश चंद प्रजापत, राजेंद्र मेघवंशी, गोपाल मेघवंशी, सुखदेव गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, जितेंद्र पाल जोशी, राकेश शर्मा, ताराचंद छीपा, कानाराम मीणा भगवान राठी, रामलाल मेघवंशी, किशोर पोपटानी, श्यामसुंदर शास्त्री, कुलदीप चौधरी, शिवराज सिंह, शंकर लाल जाखड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES