केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी मानसून सीजन में जल भराव एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन अभी से अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जन धन के सुरक्षात्मक उपाय के लिए एनडीएमए की गाइडलाइन के अनुसार आपदा प्रबंधन तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग, नगर परिषद, विद्युत निगम, जलदाय विभाग, पशुपालन विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की तथा अधिकारियों को मानसून से पहले सभी तैयारियां पूरी करने एवं जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया, जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
15 जून को शुरु होगा जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 सितंबर तक जिला कलक्टर कार्यालय केकड़ी में कक्ष संख्या दो में स्थापित किया जाएगा। जिसका संचालन 8-8 घंटे की तीन पारियों में 24 घंटे किया जाएगा। इसके प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी होंगे। किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में इनसे मोबाइल नं 8209855877 पर संपर्क किया जा सकेगा। नियंत्रण कक्ष पर दूरभाष नंबर 01467—220010 पर संपर्क किया जा सकेगा। नियंत्रण कक्ष के शाखा प्रभारी भीमसेन से 9571939755 एवं सह प्रभारी हंसराज धाकड़ से 9636568083 पर संपर्क किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष में 8-8 घंटे की तीन परियों के लिए बीसीआई ऋषभ गदिया, अध्यापक संजय वैष्णव, प्रबोधक ऋषिराज सोनी, बीसीआई अंकित तिवारी सहित अन्य स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया है।