Site icon Aditya News Network – Kekri News

युवाओं को बताया लोकतंत्र का महत्व, छात्र-छात्राओं को दी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण।

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत व्याख्याता लालचंद साहू द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रत्येक युवा को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहिए। उन्होंने निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थीगण।

मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी: जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यप्रणाली व मतदान केंद्र पर अपनाई जाने वाली आधिकारिक प्रक्रिया से विस्तार से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता केदार जाट, दुष्यंत सेन, फोरू लाल मीणा, अंबालाल गुर्जर, पूजा शर्मा, आकांक्षा पांचाल, विनीता महेश्वरी, मुख्तार मोहम्मद व जितेंद्र शर्मा सहित कई संकाय सदस्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version