केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड एवं पेन कार्ड के आधार पर लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धून्धरी निवासी रामदयाल मीणा पुत्र सजनाराम मीणा ने सदर थाना पुलिस को डाक के जरिए रिपोर्ट भेजी कि वह 6 जून 2024 को जमीन पर केसीसी लोन लेने के लिए यूनियन बैंक गया। यहां बैंक ने लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए सिबिल चेक की।
जमा नहीं कराई लोन की राशि बैंक में सिबिल चेक करने पर पता चला कि सुनाजाड़ा की ढाणी, लोटावाड़ा जिला दौसा निवासी रामदयाल मीणा पुत्र प्रभुलाल मीणा ने मेरा आधार कार्ड व पेन कार्ड लगाकर लोन ले रखा है तथा उक्त लोन की राशि जमा नहीं कराने के कारण डिफाल्टर हो चुका है। दौसा वाले रामदयाल ने धूंधरी वाले रामदयाल के कागजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की है। जिससे धूंधरी वाले रामदयाल का रिकॉर्ड खराब हो गया है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।