केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के 4 साल पुराने प्रकरण में एक टॉप 10 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 28 जून 2021 को तत्कालीन थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने गुलगांव टोल के पास नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 45 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया था। इस मामले में कार चालक भागीरथ माचरा को गिरफ्तार किया गया था तथा पूछताछ के बाद पुलिस ने डोडा पोस्त क्रेता सुरेन्द्र को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन डोडा पोस्त विक्रेता सुमाराम चौधरी उर्फ सुमेर (29) पुत्र सोहनराम निवासी ब्राह्मणों का बास, सुरपुरा कला, पुलिस थाना करवड़, जिला जोधपुर कमिश्नरेट तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस ने जारी रखी तलाश: थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने लगातार आरोपी की तलाश जारी रखी। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुमाराम उर्फ सुमेर चौधरी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई कप्तान सिंह, कांस्टेबल पंकज, तेजमल व नीरज शामिल है।