Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा, कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी: मतदान केन्द्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते संभागीय आयुक्त शर्मा एवं जिला कलक्टर चौहान।

केकड़ी, 26 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया संपादित करवा रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की तथा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान के लिए इस बार स्थानीय पुलिस के अलावा आरएसी आर्म्ड फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।

केकड़ी: मतदान केन्द्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल।

अन्य अधिकारियों ने भी किया दौरा इसी के साथ निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से केकड़ी क्षेत्र में नियुक्त 3 एरिया मजिस्टे्रट व 27 सेक्टर ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है तथा मतदान केन्द्रों की पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचा रहे है। इसी के साथ केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के 125 बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जोड़े गए हैं। यहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई दे रहा है।

ये भी रहे सक्रिय मतदान के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थानाधिकारी भंवरलाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने बखूबी संभाला। वहीं निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने उपखण्ड कार्यालय में रहकर सभी बूथों की मॉनिटरिंग की व मतदान में लगे कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया तथा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version