Thursday, August 14, 2025
Homeशिक्षारिजल्ट-डे पर टॉपर्स को किया सम्मानित, बच्चों ने कलाकृतियों से तैयार की...

रिजल्ट-डे पर टॉपर्स को किया सम्मानित, बच्चों ने कलाकृतियों से तैयार की आर्ट गैलरी

केकड़ी, 03 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समारोहपूर्वक रिजल्ट डे मनाया गया। समारोह में केजी, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया एवं सचिव आनन्द सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। कक्षा छह की छात्राओं ने गुरुवंदना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य एस. एन. खंडेलवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधन ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

केकड़ी: कलाकृतियों से बनाई आर्ट गैलरी।

बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी इस अवसर पर प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने रंगों व क्राफ्ट द्वारा वर्षपर्यंत बनाई गई लगभग ढाई सौ से भी अधिक कलाकृतियों का एक आर्ट गैलरी बनाकर प्रदर्शन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व शिक्षकगणों के आपसी समन्वय को अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताया। सचिव आनंद सोनी व निदेशक अजय जैन ने विद्यार्थियों के गुणवत्तापूर्ण परिणाम की प्रशंसा की। उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षक आजाद शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES