केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा में गुरुवार को ट्रैक्टर डीलरों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रैक्टरों एवं अन्य कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानों को सुलभ ऋण सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न ट्रैक्टर डीलरों व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा कृषि क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप ऋण नीतियों पर अपने सुझाव साझा किए। डीलरों ने किसानों की जरूरतों और उपकरणों की विशिष्टताओं के आधार पर ऋण योजनाएं तैयार करने पर जोर दिया।

ध्यान से सुने सुझाव बैठक में शाखा प्रबंधक डी. पी. सिंह ने कहा कि बैंक किसानों को समय पर और आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय कार्यालय से आए मुख्य प्रबंधक विजय वर्मा ने डीलरों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें बैंक की नीतियों के अनुरूप सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में शाखा स्टॉफ सहित भिनाय व नसीराबाद शाखा के प्रबंधक मौजूद रहे। डीलरों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की उम्मीद जताई ताकि कृषि क्षेत्र के विकास को और गति मिल सके।
