Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपॉवर हाउस के सामने असंतुलित होकर पलटा ट्रैक्टर, गंभीर रुप से घायल...

पॉवर हाउस के सामने असंतुलित होकर पलटा ट्रैक्टर, गंभीर रुप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद किया अजमेर रैफर

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के चांपानेरी में पॉवर हाउस के सामने असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलटी खा गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 की सहायता से घायल ट्रैक्टर चालक को बिजयनगर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।

मौके पर लगी भीड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदसी निवासी देवकृष्ण मेघवंशी ट्रैक्टर लेकर अपने गांव जा रहा था। चांपानेरी में पॉवर हाउस के सामने संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलटी खा गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से देवकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया। देवकृष्ण को एम्बुलेंस की सहायता से बिजयनगर एवं बिजयनगर से अजमेर ले जाया गया। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हादसे के बाद ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

RELATED ARTICLES