केकड़ी, 25 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में अजमेर राजमार्ग पर प्रतापपुरा के पास गुरुवार को एक बिजली के पोल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई। हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सरवाड़ की ओर से बिजली पोल लेकर केकड़ी की ओर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
ट्रैक्टर क्रेन की सहायता से निकाला बाहर हादसे के दौरान ट्रैक्टर में सवार एक युवक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं तीन जने बिजली पोल के नीचे दब गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने बिजली पोल के नीचे दबे युवकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। ट्रैक्टर क्रेन की मदद से तीनों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में सरवाड़ निवासी ललित माली पुत्र लक्ष्मी नारायण माली व गोरधनपुरा निवासी हनुमान माली पुत्र रामधन माली की मौत हो गई। वहीं इन्द्रपुरा निवासी छगन पुत्र सत्यनारयण जाति रावणा राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह एवं केकड़ी सिटी थानाधिकारी धोलाराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
एक युवक ने कूदकर बचाई जान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर में कुल चार लोग सवार थे। ट्रैक्टर के पलटने के साथ ही तीन लोग नीचे गिर गए, जिनके ऊपर ट्रॉली में भरे खंभे गिर गए। एक व्यक्ति खंभों के नीचे पूरी तरह दब चुका था, वहीं एक व्यक्ति के ऊपर तीन खंभे थे। एक साथी थोड़ा दूर गिरने से चोटिल हो गया। वहीं एक युवक ने ट्रैक्टर के पलटते समय कूदकर अपनी जान बचाई।