Site icon Aditya News Network – Kekri News

दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौके पर मौत; चालक फरार

केकड़ी: हादसे के बाद अस्पताल में जमा भीड़।

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बुधवार देर शाम अजमेर रोड पर राजकीय जिला अस्पताल के बाहर एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। महिला रोडवेज बस के टायर के नीचे आ गई थी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुरा निवासी गोकली देवी (38) पत्नी ओमप्रकाश गुर्जर रोडवेज बस के टायर के नीचे आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को तुरंत राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

केकड़ी: हादसा कारित करने वाली रोडवेज बस।

मौके से फरार हुआ बस चालक: दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची व घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार अस्पताल के बाहर सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण यह हादसा हुआ। अजमेर रोड पर कई जगहों पर सड़क की हालत खराब है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है।

Exit mobile version