Site icon Aditya News Network – Kekri News

चारा काटते समय दर्दनाक हादसा, कुट्टी मशीन में गर्दन फंसने से किसान की मौत

केकड़ी: मृतक लक्ष्मण कुमावत (फाइल फोटो)

केकड़ी, 15 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना क्षेत्र के सलारी गांव में चारा काटने की कुट्टी की मशीन में गर्दन फंसने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में सलारी निवासी रामराज कुमावत ने बताया कि उसका छोटा भाई लक्ष्मण कुमावत पुत्र बद्री कुमावत शुक्रवार शाम को 7 बजे के करीब अपने घर से इंजन चलाने की बोलकर गया था। थोड़ी देर बाद जब उनके बाड़े के आसपास शोर शराबा होने पर वह वहां पहुंचा तो उसके छोटे भाई लक्ष्मण की शॉल कुट्टी की मशीन की फैन बेल्ट में आने से गर्दन फंसी हुई थी।

परिजन ने पहुंचाया जिला अस्पताल: परिजन ने लक्ष्मण को तुरंत मशीन से बाहर निकाला तथा उसे लेकर केकड़ी के जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version