Site icon Aditya News Network – Kekri News

पशुधन गणना को लेकर दिया प्रशिक्षण, ऑनलाइन ऐप के जरिए होगा सम्पूर्ण कार्य

केकड़ी: पशु गणना के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करते कार्मिक।

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पशुपालन विभाग की ओर से गुरुवार को नगर परिषद सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्मिकों को 21वीं पशु गणना के लिए प्रशिक्षित किया गया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अमित पारीक ने बताया कि आगामी 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक पशु गणना की जाएगी। गणना का सम्पूर्ण कार्य ऑनलाइन ऐप के माध्यम से किया जाएगा तथा यह पूरी तरह पेपरलेस होगा।

नए जिलों में अलग से होगी पशु गणना इससे पहले 2019 में 20वीं पशु गणना हुई थी। इस बार नए जिलों में पशु गणना का कार्य अलग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को ब्लॉक अधिकारी डॉ. अशोक सुवालका एवं वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पीतांबर दास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 48 प्रगणक तथा 6 सुपरवाइजर मौजूद रहे।

Exit mobile version