Site icon Aditya News Network – Kekri News

परिवहन विभाग ने काटे 449 चालान, वसूला 16 लाख रुपए का जुर्माना, कुल 408 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र किए निलंबित

जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 449 वाहनों को पकड़ कर रिकार्ड 16 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग केकडी द्वारा नवम्बर 2024 माह में उडनदस्ता संख्या 142 के परिवहन निरीक्षक लवलीश कुमार टेलर, मनीष कुमार व अतुल भारद्वाज ने मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 449 वाहनों को पकड़ कर जुर्माने की कार्रवाई की है।

अनुपयोगी घोषित हुए 408 वाहन गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस, ओवरलोड, बिना टैक्स पाए जाने वाले कुल 408 वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है। ये वाहन अब अनुपयोगी घोषित किए जा चुके है। आगे भी बकाया टैक्स वाले डिफाल्टर वाहन स्वामियों की अचल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही आरम्भ की गई है।

Exit mobile version