केकड़ी, 8 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक एवं चतुर्थ संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर की स्मृति में रविवार को जगदम्बा छात्रावास में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बलवीर सिंह पिपलाज ने सहगायन किया। इसके बाद वरिष्ठ स्वयंसेवक विजयराज सिंह जालियां ने रोलसाहबसर का जीवन परिचय प्रस्तुत किया एवं उनके द्वारा श्री क्षत्रिय युवक संघ, समाज व देश के लिए किए गए उत्कृष्ट व प्रेरणादायक कार्यों पर प्रकाश डाला।

समाज के लिए अपूरणीय क्षति: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भगवान सिंह रोलसाहबसर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे देश व समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने भगवान सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति उनके आदर्शों व शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें व समाज व राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दे। उनके द्वारा किए गए कार्य हमें सदैव सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, सावर नगरपालिका चेयरमैन विश्वजीत सिंह शक्तावत, दशरथ सिंह भराई व सुनिधि राठौड़ डोराई ने रोलसाहबसर के आदर्शों पर चलने व उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस मौके पर केकड़ी, सरवाड़, भिनाय व सावर क्षेत्र के समाज बंधु तथा श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
