केकड़ी, 23 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत समाज ने मंगलवार को हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं हनुमानसिंह नरूका, धर्मेंद्रसिंह भाटी व प्रवीणसिंह नरूका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता रतन सिंह राठौड़ ने की। समारोह की शुरुआत भव्य वाहन रैली से हुई। जो संस्था भवन से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मेजर दलपतसिंह सर्किल पहुंची। यहां सभी ने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीरता का किया यशोगान: इसके बाद रावणा राजपूत संस्था भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में मेजर दलपतसिंह के वीरतापूर्ण कार्यों की सराहना की और उन्हें अनुकरणीय बताया। उन्होंने संस्था भवन के विकास के लिए 15 लाख रुपए और मेजर दलपतसिंह सर्किल पर एक भव्य स्वागत द्वार बनाने की घोषणा की।

भामाशाहों ने दिखाई उदारता: इस अवसर पर समाज के भामाशाहों ने भी उदारता दिखाई। धर्मेंद्रसिंह भाटी ने 1.11 लाख रुपए, राधाकिशनसिंह सिसोदिया ने 15×20 फीट के हॉल के निर्माण व प्रवीणसिंह नरूका ने संस्था भवन में 2 टन का एसी लगाने की घोषणा की। समारोह में सैकड़ों की संख्या में समाज के बंधु और महिलाएं उपस्थित थी। अंत में रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निरंजनसिंह ने किया।
