केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थानाा पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक में भरे गोवंश को गोशाला में छुड़वा दिया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में इन दिनों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सराना थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शेरगढ़ में गोवंश से भरे एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। इत्तला पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
निर्दयता से भरा था गोवंश जहां आवासीय मकानों के बीच बिजली के टूटे हुए पोल के मध्य एक ट्रक फंसा हुआ था। उसमे गोवंश भरे हुए थे। जिसमे 7 गाय, 8 नर गोवंश एवं 10 बछड़े थे। इन सभी गोवंश को निर्दयता से ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। इनमे से एक गोवंश मृत अवस्था में मिला। सभी गोवंश को अभय जैन गोशाला शोकलिया में छुड़वाया गया तथा ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी विजय मीणा, हैड कांस्टेबल रामपाल, कांस्टेबल संजय, महेन्द्र व चाकल सुरेन्द्र सिंह शामिल है।