Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजगोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक में भरे गोवंश को टोडारायसिंह गोशाला में छुड़वाया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। बीती रात मोर थाना पुलिस को गोवंश तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने निमेड़ा खुर्द पहुंचकर गोवंश से भरा ट्रक जब्त कर लिया

अन्य मुलजिम की तलाश जारी पुलिस के अनुसार ट्रक में कुल 29 गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें टोडारायसिंह गोशाला में छुड़वा दिया गया। मोर थाना पुलिस ने राजस्थान गोवंश पशु अधिनियम 1995 की धारा 5, 6 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी इमरान पुत्र अयूब जाति मेव मुसलमान ग्राम इस्लामबाड़ी उतावर थाना उतावर जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अन्य मुलजिमान की तलाश की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी शंकर राम कड़वा, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल हंसराज, प्रवीण व उदयशंकर शामिल है।

RELATED ARTICLES