Site icon Aditya News Network – Kekri News

विद्यालय प्रांगण में लगाया तुलसी का पौधा, श्रृंगार व पूजा के बाद की आरती

केकड़ी: एमएलडी विद्यालय में तुलसी का पौधा लगाती बहने व दीदीयां।

केकड़ी, 24 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में मंगलवार को बहनों द्वारा तुलसी के पौधे की स्थापना की गई तथा विधिवत श्रृंगार व पूजन किया गया। बहनों एवं दीदीयों ने तुलसी माता के भोग लगाकर आरती की। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि तुलसी जी मां लक्ष्‍मी का ही रूप हैं और शालिग्राम भगवान विष्णु का रुप हैं। तुलसी के पत्ते कई पूजाओं में चढ़ाए जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी धरती पर सर्वोच्च त्रिदेवों- ब्रह्मा, विष्णु और शिव की उपस्थिति सुनिश्चित करती है। हनुमान की पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है। अंत में सभी भैया बहनों को प्रसाद वितरित किया गया तथा शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Exit mobile version