Site icon Aditya News Network – Kekri News

एम.एल.डी. एकेडमी में विधि-विधान से किया तुलसी पूजन, आरती के बाद वितरित किया प्रसाद

केकड़ी: एमएलडी अकादमी में तुलसी पूजन करते बच्चे।

केकड़ी, 24 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे (एम.एल.डी.) उच्च माध्यमिक अकादमी में बुधवार को सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण के उद्देश्य से तुलसी पूजन एवं भव्य आरती का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस धार्मिक उत्सव में छात्र-छात्राओं व शिक्षक वर्ग ने पूरी श्रद्धा के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने तुलसी माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा आरती उतारी गई एवं भोग लगाया गया।

धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व पर डाला प्रकाश: इस अवसर पर संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तुलसी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं बल्कि देवी लक्ष्मी का स्वरूप व भगवान विष्णु की प्रिय है, जो घर में सुख-समृद्धि व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने तुलसी के आयुर्वेदिक गुणों का उल्लेख करते हुए बताया कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, तनाव कम करने एवं सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं में एक चमत्कारी औषधि के समान है।

केकड़ी: एमएलडी अकादमी में आयोजित तुलसी पूजन कार्यक्रम में मौजूद बच्चे।

शांति मंत्र के साथ समापन: प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति व पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान विद्यालय के समस्त आचार्यगण, दीदियों व विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से तुलसी आरती का गायन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रितिका खींची के सानिध्य में किया गया। शांति मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया।

Exit mobile version