Friday, August 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल बरामद, अन्य वारदातों का...

बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल बरामद, अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद, पूछताछ जारी

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से एक चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि गत 16 फरवरी 2025 को रामसर थाना नसीराबाद सदर निवासी मोहम्मद हस्सान पुत्र जुल्फिकार अली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 फरवरी को वह और उसका भाई सरवाड़ दरगाह शरीफ आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती होटल के बाहर खड़ी की और खाना खाने चले गए। जब वे वापस लौटे तो मोटरसाइकिल गायब थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर से मिला इनपुट: मामले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए एवं मुखबिरों से जानकारी इकट्ठा की। गहन जांच के बाद पुलिस ने अजबा का बाडिया थाना नसीराबाद सदर निवासी मोईन पठान (33) पुत्र मोहम्मद रमजान व सद्दाम पठान (27) पुत्र अनवर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

गहन पूछताछ में जुटी पुलिस: पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, एएसआई शिवचरण, कांस्टेबल कमलेश, नारायण, सांवरलाल व राजकिरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES