Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिला व नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने रास्ता रोककर महिला व नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने एवं कार का कांच फोड़कर झगड़ा करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं महिला अत्याचार से संबंधित गंभीर अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में छेड़छाड़ के आरोपी।

कार को रूकवा कर की मारपीट व छेड़छाड़ प्रकरण के तथ्यों के अनुसार पीड़ित ने गत 12 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर कार में वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान शराब के नशे में धुत कुलदीप सिंह पुत्र हनुमान सिंह, गणेश पुत्र भैरूसिंह, घीसू पुत्र उदय सिंह व शंभू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी चकवी ने कार के आगे आकर कार को रूकवा लिया तथा प्रार्थी को बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने छोटे भाई की पत्नी के साथ भी मारपीट की व उसकी लूगड़ी खींचकर जमीन पर गिरा दिया तथा लज्जा भंग की। आरोपियों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ भी छेड़छाड़ की व कार के कांच फोड़ दिए तथा जान से मारने की एलानियां धमकी दी।

पुलिस टीम ने किए विशेष प्रयास मामला महिला अत्याचार से संबंधित होने के कारण पुलिस टीम ने विशेष प्रयास किए तथा कुलदीप सिंह व हेमेन्द्र उर्फ हेमराज उर्फ लाला पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत निवासी चकवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, एएसआई रामधन, कांस्टेबल कल्याण सिंह व दातार सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

Exit mobile version