Site icon Aditya News Network – Kekri News

दो बाइक में आमने-सामने की भिड़न्त, एक की मौत एक अन्य घायल

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके में कादेड़ा के पास मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़न्त हो गई। हादसे में बाईक सवार एक जने की मौत हो गई वहीं एक जना घायल हो गया। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार कादेड़ा में मेहरुकलां रोड़ पर देवपुरा के निकट दो बाईक में आमने-सामने भिड़न्त हो गई। जिसमें दो जने घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने 108 एम्बूलेंस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बूलेंस की सहायता से दोनों को कादेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया कादेड़ा अस्पताल में गंभीर रुप से घायल राकेश रेगर पुत्र रामेश्वर रेगर निवासी नारेली अजमेर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल  अभिन्नदन पुत्र सुरेश रैगर निवासी देवली का कादेड़ा अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सदर थाना पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version