Friday, July 4, 2025
Homeक्राइम न्यूजकरंट से दो भैंसों की मौत, विद्युत पोल गिरने से हुआ हादसा,...

करंट से दो भैंसों की मौत, विद्युत पोल गिरने से हुआ हादसा, लाखों का नुकसान, पीड़ित ने मांगा मुआवजा

केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र की नायकी ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव में बुधवार को विद्युत पोल टूटकर गिरने से उसकी चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित परिवार ने विद्युत विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए मुआवजे की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी बजरंग धाकड़ पुत्र भूरा धाकड़ की भैंसें घर पर बंधी हुई थी। इसी दौरान अप्रत्याशित रूप से एक विद्युत पोल टूट कर गिर गया। पोल टूटने से नीचे गिरे विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

मानवीय हादसा टला: गनीमत रही कि पीड़ित परिवार ने समय रहते सजगता दिखाते हुए तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी और बिजली आपूर्ति बंद करवाई, जिससे कोई बड़ा मानवीय हादसा टल गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को दुरुस्त किया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। उनकी लाखों रुपए की कीमत की दो भैंसें इस हादसे में मारी गई। जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है। धाकड़ परिवार ने विद्युत विभाग से इस नुकसान के लिए मुआवजा देने की पुरजोर मांग की है।

RELATED ARTICLES