Site icon Aditya News Network – Kekri News

होम्योपैथी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, भावी चिकित्सकों ने सीखे श्वसन रोगों के उपचार के गुर

केकड़ी: यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में विद्यार्थियों को क्लिनिकल बारीकियां सिखाते वक्ता।

केकड़ी, 20 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला स्नातक विद्यार्थियों के लिए अनुप्रयुक्त क्लिनिकल पल्मोनोलॉजीका शनिवार को समापन हुआ। कार्यशाला का आयोजन सेंटर फॉर ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट एवं प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन तीन महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। जिसमे डॉ. जुन्नून अली ने श्वसन रोगों में सटीक औषधि (सिमिलिमम) चयन के व्यावहारिक दृष्टिकोण को क्लिनिकल मामलों के माध्यम से समझाया। डॉ. लोकेश वर्मा (एम.डी.) ने एक्स-रे व सीटी स्कैन जैसी तकनीकों के माध्यम से श्वसन रोगों के सटीक निदान व उनकी व्याख्या करना सिखाया। डॉ. अंशुल चाहर ने सीओपीडी के सरल व चरणबद्ध प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।

व्यावहारिक कौशल पर जोर: प्राचार्य एवं आयोजन सचिव डॉ. पुनीत आर. शाह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बीएचएमएस विद्यार्थियों के नैदानिक ज्ञान व व्यावहारिक दक्षता को सुदृढ़ करना था। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने माना कि विशेषज्ञों के अनुभवों से उन्हें भविष्य में मरीजों के उपचार में काफी मदद मिलेगी। समापन सत्र में कार्यशाला समन्वयक डॉ. राजेश कुमार मीणा ने मुख्य वक्ताओं व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अंशुल चाहर, डॉ. प्रकाश एवं डॉ. साक्षी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान कॉलेज के संकाय सदस्य व बड़ी संख्या में स्नातक स्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version