केकड़ी, 08 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कछुए को कम कीमत पर बेचकर लाखों रुपए कमाने का झांसा देने एवं आम जनता से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिछले 18 महीनों से फरार चल रहे थे। इस मामले में दो आरोपी दो महीने पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि दौलाड़ा थाना सदर जिला बूंदी निवासी सत्यनारायण धाकड़ पुत्र ईश्वरलाल ने गत 1 जून 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मदन मोग्या नामक व्यक्ति उसके पास आया और उसे झांसा दिया कि उसका एक मिलने वाला डॉक्टर है, जिसे कछुए की आवश्यकता है। वह इस काम के उसे 50 लाख रुपए दिलवा सकता है।
आधे घंटे बाद हुई कछुए की मौत: कुछ दिनों बाद मदन मोग्या अपने दो साथियों प्रधान मोग्या व बन्ना लाल मोग्या के साथ आया और कहा कि वे कछुआ लाकर देंगे लेकिन मुनाफे का आधा हिस्सा उन्हें देना होगा। परिवादी सत्यनारायण धाकड़ मदन मोग्या के बेटे को जानता था, इस कारण वह उनके झांसे में आ गया और नियत समय पर साढ़े पांच लाख रुपए लेकर केकड़ी बस स्टैंड पहुंचा। जहां मदन मोग्या, प्रधान मोग्या, भंवर लाल मोग्या व बैजनाथ मोग्या ने उसे एक पीले रंग का एक कछुआ दिया। जिसके बदले में उसने साढ़े पांच लाख रुपए दे दिए। रुपए देने के लगभग आधे घंटे बाद ही कछुआ मर गया।
दूसरा कछुआ देने में की टालमटोल: जब सत्यनारायण ने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि दूसरे कछुए की व्यवस्था करनी पड़ेगी, जिसमे दो पांच दिन लगेंगे। इसके बाद उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बाद में फरार हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद एवं मुखबिरों से मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर राजपुरा थाना डबलाना जिला बूंदी निवासी मदन मोग्या (45) पुत्र श्रीमन व भंवरलाल मोग्या (32) पुत्र सूरजमल को 18 माह बाद धर दबोचा। बताया जाता है कि धोखाधड़ी करने वाला यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है।
दो आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार: थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस इस मामले में दतोब जिला टोंक निवासी प्रधान मोग्या (30) पुत्र हरजी मोग्या व शंभूनगर थाना केकड़ी निवासी बैजनाथ मोग्या (25) पुत्र लालाराम मोग्या को गत 28 सितंबर 2025 को ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल मदनलाल मीणा एवं कांस्टेबल राकेश यादव (विशेष योगदान), नीरज सिंह (विशेष योगदान) व पुखराज (विशेष योगदान) ने अहम भूमिका निभाई है।
संबंधित समाचार पढ़िए…

