Site icon Aditya News Network – Kekri News

वृद्धा की नथ लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त, माताजी के मंदिर से लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने की थी वारदात

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में नथ लूट के आरोपी।

केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला से नथ छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 6 सितंबर 2025 को रूपपुरा गांव के महेंद्र कुमार जाट ने भिनाय थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 70 वर्षीय मां गीता देवी व उनका बेटा रवि कुमार माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। तभी बांदनवाड़ा रेलवे फाटक से एक किलोमीटर आगे दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर चलती स्कूटी से उनकी मां की 1.5 तोले की नथ छीन ली और फरार हो गए। इस मामले में भिनाय थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 304 (2) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण, खुफिया जानकारी, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना पर काम किया।

बिजयनगर के है दोनों आरोपी: विशेष टीम द्वारा किए गए प्रयासों से पुलिस ने वांछित आरोपियों नेहरू कॉलोनी बिजयनगर निवासी आदिल मोहम्मद मंसूरी (25) पुत्र शकूर मोहम्मद एवं प्रताप कॉलोनी बिजयनगर निवासी श्रवण कुमार नायक (26) पुत्र हनुमान को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बापर्दा रखा है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल नवल सिंह, महेश कुमार, शंकरलाल, मनजीत सिंह, शिवराज, ओम सिंह व सुरेश ने प्रभावी भूमिका निभाई है।

Exit mobile version