Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजबकरियां चराने गई दो नाबालिग बहनें लापता, परिजन ने जताया अपहरण का...

बकरियां चराने गई दो नाबालिग बहनें लापता, परिजन ने जताया अपहरण का अंदेशा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के शहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरियां चराने गई दो नाबालिग बहने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजन ने दोनों बहनों के अपहरण का अंदेशा जताया है। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 मई को उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपने मामा की 16 वर्षीय बेटी के साथ बकरियां चराने जंगल में गई थी।

शाम तक वापस नहीं लौटी घर शाम तक दोनों बहने वापस घर नहीं लौटी, तो उन्होंने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर उनकी तलाश की। लेकिन दोनों बहनों का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने रिपोर्ट में दोनों बहनों के अपहरण का संदेह जताते हुए किसी अप्रिय घटना का अंदेशा जताया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES