Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजतालाब में डूबने से दो किशोर की मौत, पानी से बॉल निकालते...

तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत, पानी से बॉल निकालते समय हुआ हादसा, एक का पैर फिसला, बचाने के लिए उतरा दोस्त भी डूबा

केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके में दो किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सावर थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावर निवासी जिशान शेख (15) पुत्र मोहम्मद शरीफ और रिहान रजा (17) पुत्र तालिब हुसैन दोपहर में सावर बस स्टैंड के पीछे स्थित तालाब के पास खेल रहे थे। इस दौरान खेलते समय बॉल पानी में चली गई।

केकड़ी: सावर स्थित तालाब, जिसमे डूबने से दो किशोर की मौत हो गई।

बकरी चरा रहे युवक ने दी पुलिस को सूचना बॉल निकालने के लिए जिशान तालाब के पास गया तो पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। जिशान को बचाने के लिए रिहान रजा भी पानी में उतर गया। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। बच्चों की आवाज सुनकर पास में बकरियां चरा रहे एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सावर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

केकड़ी: हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

परिजन का रो—रोकर हुआ बुरा हाल तालाब से निकालने के बाद दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा और पालिकाध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES