Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिहरियाली तीज पर लगाए दो हजार पौधे, 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत...

हरियाली तीज पर लगाए दो हजार पौधे, ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत नायकी में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हरियाली तीज के अवसर पर ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पंचायत समिति केकड़ी द्वारा ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत नायकी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़, विकास अधिकारी दिशी शर्मा व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ग्रामवासियों ने दिखाया उत्साह: अतिथियों का ग्राम पंचायत नायकी के सरपंच लाभचंद बलाई ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम नायकी की चारागाह भूमि पर 2 हजार पौधे लगाए गए। इस आयोजन में स्थानीय निवासियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण के इस सामूहिक प्रयास ने हरियाली की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया। इस मौके पर रामपाली सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर, युवा नेता धनेश जैन, डॉ. अमित पारीक, सहायक विकास अधिकारी रमेश चन्द्र गुर्जर सहित अन्य ने सहयोग किया।

केकड़ी: ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में पौधरोपण करते एसडीएम हेमानी व बीडीओ शर्मा।

करनी होगी नियमित देखभाल: प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें और उनकी नियमित सिंचाई व सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि यह अभियान एक स्थायी परिणाम दे सके। विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने बताया कि केकड़ी ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत कुल लगभग 6600 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है बल्कि आगामी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित करना भी है।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़ी जागरूकता: हरियालो राजस्थान अभियान के तहत चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम से ग्रामवासियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह पहल जलवायु संतुलन, वर्षा वृद्धि और पशुधन के लिए चारे की उपलब्धता जैसी समस्याओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध होगी। अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसकी सेवा कर उसे वृक्ष बनाएंगे।

RELATED ARTICLES