Site icon Aditya News Network – Kekri News

अजमेर-कोटा हाईवे पर दो ट्रेलर भिड़े, दो घायल, घंटों तक लगा रहा जाम

केकड़ी: सावर के समीप आपस में भिड़े ट्रेलर।

केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के सावर थाना क्षेत्र में अजमेर-कोटा हाईवे पर बीती रात राजपुरा गांव के पास दो ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सावर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे की वजह से अजमेर-कोटा हाईवे घंटों तक जाम रहा। जाम के चलते दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

पुलिस ने खुलवाया जाम: सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर जाम खुलवाया। सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि हादसे में बूंदी निवासी नजरुद्दीन (26) पुत्र अब्दुल रहमान व तालीम (24) पुत्र शहजाद घायल हुआ है। तालीम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं नजरुद्दीन को केकड़ी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Exit mobile version