Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्सादो युवाओं ने निभाया सामाजिक सरोकार, दुर्लभ समूह का रक्त डोनेट कर...

दो युवाओं ने निभाया सामाजिक सरोकार, दुर्लभ समूह का रक्त डोनेट कर बचाई महिला की जान

केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला को दुर्लभ ए नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर दो युवकों ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार निभाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती संतरा देवी को ए नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर 75 बार रक्तदान कर चुके सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव ने रक्तवीरों से सम्पर्क किया।

ब्लड बैंक में किया रक्तदान सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने कुमावतों का नयागांव निवासी किशन कुमावत एवं दिनेश वैष्णव ने कम्पाउंडर मनीष नामा से सम्पर्क कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अति आवश्यक होने पर दोनों युवकों ने रक्तदान करने की सहमति प्रदान की तथा अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया व महिला की जान बचाई। रक्त संग्रहण कार्य में ब्लड बैंक के पदम जैन ने विशेष सहयोग किया।

RELATED ARTICLES