Site icon Aditya News Network – Kekri News

डाई नदी की रपट पर बहे बाइक सवार दो युवक, पानी के तेज बहाव में बीच मझधार बिगड़ा संतुलन, तलाश जारी

केकड़ी: डाई नदी में युवकों की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम।

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके में बुधवार को डाई नदी की रपट पर बाइक सवार दो युवक बह गए। हिंगोनिया से सापण्दा के रास्ते पर डाई नदी की रपट पर इन दिनों तेज बहाव से पानी बह रहा है। बिड़ला निवासी दो युवकों ने लापरवाही बरतते हुए अपनी बाइक तेज बहाव में उतार दी। बीच मझधार में उनका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते बाइक तेज बहाव में बह गई। आस-पास के खेतों में काम रहे लोगों ने युवकों को बहते हुए देख लिया। ग्रामीणों की सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार युवकों का पता लगाने का प्रयास किया।

केकड़ी: हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन पुलिस व ग्रामीणों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद भी दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चला। सूचना पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, तहसीलदार रणछोड़ लाल, थाना प्रभारी सत्यवान मीणा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लापता युवकों की तलाश में एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया है। बचाव दल के सदस्य बोट के जरिए नदी के बहाव क्षेत्र में युवकों की तलाश कर रहे है। मौके पर सैंकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा है।

एक दिन पहले भी बहा युवक डाई नदी की जिस रपट पर आज दो युवक बहे है। उसी जगह पर मंगलवार दोपहर को भी एक युवक बाइक सहित बह गया। लेकिन लोगों की सजगता से उचे बचा लिया गया। डाई नदी पिछले कई दिनों से उफान पर है। जिसके चलते सापुण्दा-हिंगोनिया मार्ग पर स्थित रपट पर तेज बहाव में पानी बह रहा है।

केकड़ी: डाई नदी की रपट पर बहता पानी एवं तेज बहाव में खड़े लोग।

धून्धरी की रपट पर भी बहे महिला-पुरुष इसी प्रकार धून्धरी-बोगला मार्ग पर स्थित रपट पर भी बुधवार शाम को बाइक सवार महिला पुरुष पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सजगता से दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया। धून्धरी-बोगला मार्ग पर स्थित रपट पर करीब 20 दिनों से तेज बहाव से पानी बह रहा है।

Exit mobile version