Thursday, August 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजबेकाबू बोलेरो ने ली घुड़सवार की जान, एक किलोमीटर दौड़ने के बाद...

बेकाबू बोलेरो ने ली घुड़सवार की जान, एक किलोमीटर दौड़ने के बाद घोड़ी ने भी तोड़ा दम, परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति व उसकी घोड़ी की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मृतक घोड़ी लेकर देवनारायण भगवान के जुलूस में शामिल होने के लिए मुंशीपुरा जा रहा था। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव बीसलपुर कॉलोनी निवासी धनराज दरोगा (38) शनिवार सुबह अपनी घोड़ी पर सवार होकर मुंशीपुरा गांव में देवनारायण भगवान का जुलूस निकालने के लिए जा रहा था।

केकड़ी: सड़क हादसे में मृत घोड़ी।

घोड़ी ने नापाखेड़ा में तोड़ा दम अजमेर-कोटा राजमार्ग पर वंश प्रदीप होटल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घोड़ी हादसे के बाद भी लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ती रही और फिर नापाखेड़ा गांव में उसने दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना में घोड़ी पर सवार धनराज दरोगा के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल धनराज को सावर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

केस दर्ज, जांच शुरू घटना की जानकारी मिलते ही सावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने धनराज दरोगा के भाई रतन दरोगा की रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक धनराज दरोगा खेती का काम करता है। उनके परिवार में एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। इस दुखद हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES