Site icon Aditya News Network – Kekri News

दुकान में घुसी अनियंत्रित रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला, शटर सहित अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

केकड़ी: अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त शटर व दुकान का अगला हिस्सा।

केकड़ी, 09 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जयपुर जाने वाली रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। दुकान बंद होने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान का शटर व अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जयपुर जाने वाली रोडवेज बस स्टार्ट होने के बाद अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस पर नियंत्रण करने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाफी साबित हए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

शटर से टकराई बस प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई कुछ समझता उससे पहले रोडवेज बस का अगला हिस्सा सैमसंग के ऑथराइज्ड डीलर व सर्विस सेंटर के बंद शटर से जा टकराया। गनीमत यह रही कि उस समय दुकान बंद थी तथा आसपास भी कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जाता है कि उपरोक्त दुकान के पास एक चाय की होटल भी है। जहां हर समय बड़ी मात्रा में लोगों की आवाजाही रहती है। इस संबंध में फिलहाल किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है।

Exit mobile version