Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजएनडीपीएस मामले में अजमेर सेन्ट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत,...

एनडीपीएस मामले में अजमेर सेन्ट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर की सेंट्रल जेल में एनडीपीएस मामले में बंद विचाराधीन बंदी की मंगलवार को मौत हो गई। बंदी पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहा था। बंदी को केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस द्वारा करीब 7 माह पहले डोडा पोस्त रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेल प्रशासन ने मृतक की बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

नशे का आदि था बंदी सेंट्रल जेल अधीक्षक आर अन्तेश्वर ने बताया कि जिला केकड़ी निवासी विचाराधीन बंदी गोपी खटीक (72) पुत्र लादू खटीक निवासी जोतायां सेंट्रल जेल में बंद था। उक्त बंदी जेल में प्रवेश होने से पहले ही अस्थमा, हृदय रोग व नशे का आदी था। जिसका जेल डिस्पेंसरी व जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा था। बंदी गोपी की मंगलवार को जेल खुलवाने के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद जेल डॉक्टर ने गोपी को जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गोपी को मृत घोषित कर दिया।

केकड़ी: विचाराधीन बंदी की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन एवं अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी।

जेएलएन अस्पताल पहुंचे परिजन गोपी की बॉडी को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बंदी गोपी खटीक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता को सराना थाना पुलिस ने 7 महीने पूर्व एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह सेंट्रल जेल में बंद थे। कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे। 4 दिन पहले ही जेल में मुलाकात की थी। बेटे ने बताया कि पिता की मौत पर उन्हें कोई शक नहीं है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

पुलिस ने पकड़ा रिहायशी मकान में छिपाकर रखा नशे का सामान, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपए है कीमत, एक आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES