Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशकवि सम्मेलन में बिखरे कविताओं के अनोखे रंग, श्रोताओं ने लगाए ठहाके,...

कवि सम्मेलन में बिखरे कविताओं के अनोखे रंग, श्रोताओं ने लगाए ठहाके, देशभक्ति की रचनाओं ने भरा जोश

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर यहां कृषि उपज मंडी प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। अन्तरराष्ट्रीय कवि एवं सुप्रसिद्ध मंच संचालक बुद्धिप्रकाश दाधीच के संयोजन एवं संचालन में विख्यात कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को बांधे रखा। इस दौरान कवियों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम के केकड़ी के विकास को लेकर किए गए कठोर संकल्प को रेखांकित किया।

गौतम के तप को किया रेखांकित इस दौरान कवियों ने शत्रुघ्न गौतम ने फोरलेन निर्माण स्वीकृत की मांग को लेकर चुनाव जीतने के साथ ही चरण पादुकाएं उतार दी। बजट में फोरलेन की मांग स्वीकृत होने पर उनका प्रण भी पूरा हो गया। पिछले 7 महीनों के दौरान वह बिना चरण पादुका के रहे। भीषण गर्मी में भी तपती धूप में उन्होंने क्षेत्र के दौरे किए। इस तरह से उनके तप को भी मंच पर रेखांकित किया गया। कवि सम्मेलन में ओज के प्रख्यात कवि योगेंद्र शर्मा ने राष्ट्रभक्ति के विभिन्न तराने प्रस्तुत कर लोगों में जोश भर दिया।

काव्य प्रस्तुतियों ने किया लोटपोट कवि सम्मेलन के दौरान लाफ्टर शो फेम मनोज गुर्जर ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवि कमलेश शर्मा ने हास्य व्यंग्य की फुलझड़ियों प्रस्तुत की। कवयित्री प्रियंका राय ने श्रृंगार रस की विभिन्न कविताएं सुनाकर श्रोताओं को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया। सुप्रसिद्ध हास्य कवि राजकुमार बादल ने काव्य प्रस्तुतियों के जरिए श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। मंच संचालन करते हुए कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने भी विभिन्न रचनाएं प्रस्तुत की।

RELATED ARTICLES