केकड़ी, 11 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहरवासियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के उद्देश्य से लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी के विद्यार्थियों ने गुरुवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक अनूठी पहल की। रंगकर्मी प्रकाश जोशी के आलेख व निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, स्वच्छता व जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। ये नुक्कड़ नाटक बस स्टैंड व घंटाघर जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आयोजित किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन संदेशों से जुड़ सके। घंटाघर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ थे, जबकि रोहित जांगिड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को व और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कॉलेज के प्रयासों की सराहना: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने कहा कि इन प्रस्तुतियों ने युवाओं व आम लोगों को समाज की बुराइयों के खिलाफ खड़े होने व अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का मजबूत संदेश दिया है। उन्होंने कॉलेज के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने इन नाटकों को देखा व कॉलेज के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़, दुर्गालाल कुमावत, अंबालाल गुर्जर, विनीता माहेश्वरी, आकांक्षा पांचाल, लालचंद साहू, ओम प्रकाश, कुंज बिहारी वैष्णव सहित कई व्याख्याता व कर्मचारी मौजूद रहे।