केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के दो कमरों और रसोईघर के दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा ताले व कुंडी तोड़कर वहां रखी पोषाहार सामग्री, बर्तन, खेलकूद सामग्री व खाने पीने का सामान आदि चोरी कर लिए। ग्रामीणों ने स्कूल के ताले टूटे हुए देखकर शिक्षकों को सूचना दी।
पुलिस ने किया मौका मुआयना शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव की सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एसआई अयूब खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। आसपास तलाशी के दौरान कुछ खाद्य सामग्री एवं बर्तन तितरिया मार्ग पर पड़े मिल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने वारदात के दौरान ब्लैकबोर्ड पर ‘मैं चोर हूं’ लिखकर नीचे अपने हस्ताक्षर भी किए है।

मंदिर में किया चोरों ने पगफेरा बताया जाता है कि विद्यालय में पिछले ढाई माह में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। सिटी थाना पुलिस ने कार्यवाहक संस्था प्रधान शबाना बानो की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। चोरों ने विद्यालय के पास ही देवपुरा में स्थित देवनारायण मन्दिर से भी 1 पीपा घी और वहां रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखी राशि चोरी की है।