Site icon Aditya News Network – Kekri News

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी ने चलाया पोषण जागरूकता अभियान, बच्चों को समझाया पोषण व संतुलित आहार का महत्व

केकड़ी: अजगरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के प्रोफेसर व विद्यार्थी।

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2025 के अवसर पर “सही खानपान अपनाएं, बेहतर जीवन पाएं” थीम के अंतर्गत यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी ने गोद ग्राम योजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बुधवार को अजगरा गांव की आंगनबाड़ी में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में पोषण, स्वस्थ खानपान व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुश्री नागर व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्की चौहान ने किया।

संतुलित आहार की दी जानकारी: इस दौरान बी.एच.एम.एस. (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने आंगनबाड़ी का दौरा किया। उन्होंने बच्चों को पोषण व संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। बच्चों को फल भी वितरित किए गए तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 20 बच्चों ने हिस्सा लिया। कॉलेज के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा, जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

Exit mobile version