केकड़ी, 08 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सावर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी एक बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। सावर थानाधिकारी राधेश्याम जाट ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सरहद प्रतापपुरा में दबिश दी। वहां अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत डिटेन किया गया। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई तथा ट्रॉली अवैध बजरी से लबालब भरी हुई थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर खड़ा करवा दिया।

जारी रहेगा अभियान: पुलिस ने कार्यवाही की सूचना खनिज विभाग को दी है ताकि नियमानुसार अग्रिम जुर्माना व विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम जाट, एएसआई राजेन्द्र, कांस्टेबल छोटूराम, रामेश्वर गिरी व लोकेश ने अहम भूमिका निभाई है।


