Saturday, July 26, 2025
Homeक्राइम न्यूजखाटूश्याम मंदिर में चोरी का असफल प्रयास, आमजन की सूझबूझ से बची...

खाटूश्याम मंदिर में चोरी का असफल प्रयास, आमजन की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात

केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर बस स्टैंड स्थित खाटूश्याम मंदिर में शनिवार रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन आमजन की सतर्कता एवं पुलिस की तत्परता से उनकी योजना धरी की धरी रह गई। रात करीब 1 बजे हुई इस घटना में मुख्य गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उनका मकसद दानपात्र और मंदिर में रखी अलमारियों को तोड़ना था। इसी दौरान मंदिर के पास रहने वाले महेंद्र कुमार साहू शौच के लिए उठे और उन्होंने मंदिर में कुछ संदिग्ध लोगों को घुसते देखा। उन्होंने बिना देर किए मंदिर कमेटी, पुजारी व आस-पड़ोस के लोगों तथा सावर पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस: ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही रात्रि गश्त पर तैनात एएसआई ओमप्रकाश दायमा भी पुलिस बल के साथ तुरंत खाटू श्याम मंदिर पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते नकाबपोश चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिससे मंदिर में चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर चोरों की काफी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके फुटेज भी सामने आए है। यह भी पता चला है कि मंदिर में चोरी करने से पहले चोरों ने आसपास के मकानों की रेकी की थी और सभी मकानों के मुख्य दरवाजों की बाहर से कुंडी लगा दी थी, ताकि ग्रामीण जागने पर बाहर न निकल सके।

RELATED ARTICLES